CTET Decmber Exam Passing Marks 2024: जैसा कि आप सभी को पता है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन 14 एवं 15 दिसंबर को ऑफलाइन माध्यम से देश के 136 शहर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ,परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार इस समय कैटिगरी वाइज पासिंग मार्क्स के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं।
क्योंकि सभी कैटेगरी के पासिंग मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होती है सीटेट पेपर एक एवं पेपर दो परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंक के पूछे जाते हैं प्रश्न को हल करने के लिए उम्मीदवार को 120 मिनट का समय दिया जाता है परंतु किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर गलत करने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है सीटेट परीक्षा कठिन होने के कारण फॉर्म ऑनलाइन आवेदन किए हुए कुल उम्मीदवार में से केवल 10% लोग उत्तीर्ण हो पाते हैं।
सीटेट परीक्षाओं में दो प्रकार के पेपर आयोजित होता है पेपर एक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कक्षा 1 से लेकर 5 तक के अध्यापक बनने के लिए पात्रता होती है जबकि पेपर दो उत्तीर्ण करने पर 6 से लेकर 8 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्रता होती है वैसे जो उम्मीदवार सीटेट की परीक्षा एक बार उत्तीर्ण कर लेता है तो आजीवन के लिए इसकी सर्टिफिकेट की वैधता मानी जाती है।
CTET Decmber Exam Passing Marks 2024 : Overview
परीक्षा का नाम | केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) |
प्राधिकरण का नाम | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) |
Post Name | CTET Decmber Exam Passing Marks 2024 |
Category | CTET Dec Exam Passing Marks |
Session | December 2024 |
Exam Date | 14 एवं 15 दिसंबर 2024 |
एग्जाम पैटर्न | Offline |
Official Website | https://ctet.nic.in |
CTET Decmber Exam Passing Marks 2024
सीटेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को कैटिगरी वाइज पासिंग मार्क्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अलग-अलग कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स निर्धारित की जाती है सामान्य वर्ग उम्मीदवार के पासिंग मार्क्स 60 प्रतिशत जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के पासिंग मार्क्स 55% होता है।
Category | Passing Marks | Passing Marks (%) |
General | 90/150 | 60% |
OBC | SC | ST | PWD | 82/150 | 55% |
CTET Exam 2024 विशेषताएं
सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती वर्ष का पहला परीक्षा जुलाई माह में एवं दूसरा परीक्षा दिसंबर माह में, जो उम्मीदवार पेपर एक एवं पेपर दो परीक्षा के लिए फॉर्म अप्लाई किए होते हैं दोनों की परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों की मदद से संपन्न होती है।
पेपर एक परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 8 तक यानि प्राइमरी स्तर होने के कारण आसान से मध्यम स्तर का होता है जबकि पेपर दो कक्षा 6 से लेकर 8 तक यानी मिडिल स्तर होने के कारण माध्यम से कठिन लेवल का होता है जिसके कारण अधिकतर उम्मीदवार पेपर दो परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं।
CTET Decmber Exam Passing Marks 2024: Links
CTET Cuttoff 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |