Ghibli Image Kaise Banaye 2025: जैसा कि आप सभी को पता होगा इस समय घिबली इमेज को लेकर सुर्खियों का विषय बना हुआ है आप सभी देखेंगे कि गूगल फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया चैनलों पर देखने मिल रहा है इमेज को बनाने के लिए बहुत सारे तरीके आपको यूट्यूब और गूगल पर लेकिन आप सभी को सही हुआ सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण आप सभी घिबली इमेज नहीं बन पा रहे हैं। तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए है यहां पर आपको बिल्कुल सही हो सटीक जानकारी मिलने वाली है इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
आजकल इंटरनेट पर एआई टेक्नोलॉजी छाई हुई है,कुछ ना कुछ नया आकर ट्रेंड सेट कर देता है. इसके बाद सभी लोग उसे फॉलो कर के सोशल मीडिया पर बाढ़ सी ला देते हैं. ऐस ही कुछ Ghibli Style Art के लिए देखने को मिल रहा है. इन दिनों Ghibli Style खूब वायरल हो रहा है, हर दूसरा व्याक्ति इस फोटो को बनाने का ट्राई कर रहा है|
ऐसे में अगर आप भी ये स्टइल ट्राई करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, आप फ्री में Ghibli Style फोटो बना सकते हैं. इसके लिए आप ChatGPT और Grok AI दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों एआई मॉडल्स पर आपको Ghibli Style फोटो बनाने को मिल रही है।

दोस्तों आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली इमेज को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाना होगा वहां से चैट गुप्त या फिर ग्रोक ऐप को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद आप उसमें अपना ईमेल आईडी या फेसबुक आईडी से लॉगिन करें। ध्यान रहे लॉगिन करते समय आपकी डेट ऑफ बर्थ एवं नाम को भी मांगता है तो इससे घबराए नहीं और उसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
Ghibli Image Kaise Banaye 2025
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड रीडायरेक्ट हो जाएगा जिसमें आप जिस भी फोटो को AI फोटो में कन्वर्ट करना है। दिए गए लेफ्ट साइड में नीचे कॉर्नर की तरफ प्लस पर क्लिक करके। वहां पर क्लिक करते ही आपके सामने फोटोज,गैलरी और फाइल का ऑप्शन आएगा आपकी फोटो जहां भी सेव हो उस ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो सेलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद वहां पर आपको Convert this image into studio anime art टाइप करके सेंट पर क्लिक कर दी कुछ समय के बाद आपकी फोटो जनरेट हो जाएगी।
Ghibli Image Kaise Banaye 2025? Gibili AI इमेज कैसे बनाएं?
- इसके लिए आपको सबसे पहले, चैटजीपीटी 40 का इस्तेमाल करना होगा. इस पर आप टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते हैं.
- • इसके बाद चैटजीपीटी को कम शब्दों में सही प्रॉम्प्ट दें. आप प्रॉमप्ट ऐसे दे सकते हैं-स्टूडियो घिबली स्टाइल में एक परियों की दुनिया की इमेज बनाएं।
- इसमें आप जितनी ज्यादा डिटेल्स देंगे आपकी इमेज उतनी बढ़िया बनकर सामने आएगी. चैटजीपीटी आपकी दी गई डिटेल्स के बेस पर इमेज जेनरेट कर के देगा. इस प्रोसेस में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
- • जब इमेज जेनरेट हो जाए, तो आप उसे सेव कर सकते हैं. आप इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर सकते हैं।
Grok AI पर भी बनेगा Ghibli Style Art
एसन मस्क के Grok AI पर आप घिबली स्टाइल फोटो जेनरेट कर सकते हैं. आप इस पर लॉगिन कर के अपनी कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं. नीचे प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज जेनरेट करा सकते हैं।
Ghibli Image Kaise Banaye 2025:Important Links
Ghibli Image Kaise Banaye 2025 | Click Here |
Chat GPT / Grock AI | Click Here |